Loading...
अभी-अभी:

कुएं में महिला की लाश, चार दिन पहले घर से हुई थी लापता

image

Jul 19, 2017

मंदसौर : दलौदा तहसील के ग्राम दलौदा  सगरा के चुनाभट्टा क्षेत्र में कुएं में महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पीएम के लिए भिजवाया। लाश करीब तीन दिन पुरानी बताई जा रही हैं।

महिला की शिनाख्त चुनाभट्टा इलाके की महिला भगवन्ता बाई के रूप में उसके परिजनों ने की हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और तीन से चार दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद से लगातार परिजन महिला की तलाश कर रहे थे। कुएं में मृत अवस्था में उसकी लाश मिली। बहरहाल दलौदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई हैं।