Jul 2, 2017
भोपाल : राजधानी के एमपी नगर जोन में देर रात कोचिंग क्लासेस की बिल्डिंग में आग लग गयी। नीचे स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम लाबी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी। एमपी नगर जोन में रात तीन बजे सूर्या एकेडमी कोचिंग क्लासेस की बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी। बिल्डिंग के सबसे नीचे स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम लाबी पूरी तरह से जल गयी। लाबी में रखे तीन एटीएम मशीन, नोट जमा करने की मशीन सहित अन्य उपकरण पूरी तरह से जल गये। आग की लपटो से कोचिंग क्लासेस को भी काफी नुकसान हुआ हैं। देर रात मौके पर पहुंचे आधा दर्जन दमकलो ने एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीनों में कितने रुपये थे और आग के कारणो की जांच कर रहे हैं। रात में ड्यूटी कर रहा एटीएम का गार्ड आग का कारण शार्ट सर्किट बता रहा हैं।








