Jul 2, 2017
बिलासपुर : राज्य महिला आयोग विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं के लिये राज्य में बैगा महिला अनुसंधान कॉरीडोर बनाने जा रही हैं। जिसमें बिलासपुर, मुंगेली और कवर्धा जिले को शामिल किया गया हैं। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने बताया कि इन तीन जिलों में इस विशेष पिछड़ी जनजाति के लिये बैगा कॉरीडोर बनाया जायेगा। उसमें सरकार और सामुदायिक सहयोग के साथ मिलकर महिलाओं को अधिकार दिलाने के साथ ही साथ स्वास्थ्य और मौलिक अधिकार दिलाने का प्रयास करेंगे। इन तीन जिलों में वनवासी महिलाओं की हालत काफी खराब हैं। जिसके लिये यह प्रयास किया जा रहा हैं। बैगा कॉरीडोर के क्षेत्र में महिला आयोग जल्द ही काम शुरू करेगी, ताकि महिलाओं का उत्थान हो सके।








