Aug 6, 2017
सागर : खुरई में गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हिग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि का अधिकार पत्र वितरित किया। हितग्राहियों को इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए ढाई लाख किश्तों में दिए जाने हैं। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि खुरई में कुल 32 सौ हितग्राहियों को मकान बनाने का लक्ष्य है। इस मौके पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह सहित एसडीएम और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। गृहमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये दिए जा रहे हैं ,लेकिन मकान दिए गए नक्शे के अनुसार होना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि उन लोगों को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है जिनके पास मकान बनाने के लिए प्लाट हीं नहीं है, उन्हें सरकार प्लाट भी देगी और फिर प्लाट पर मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये भी देगी। बताया कि ऐसे 350 प्लाटों को डेवलप किया जा रहा है। वर्तमान में अभी 2250 आवासों को कार्य जारी है। लेकिन खुरई में कुल 32 सौ आवास बनाये जाने हैं। भूपेन्द्र सिंह के खुरई विधायक बनने के बाद इस क्षेत्र में विकास की बयार तेज हो गई है। इन आवासों की योजना से बेघरों को स्वयं का पक्का घर मिल जाएगा।