Jul 18, 2022
आपने सरकारी विभागों में घोटाले की खबरें अक्सर होंगी। लेकिन आपको मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं। जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां बीजेपी के पदाधिकारियों ने समर्पण राशि के नाम पर निकाय चुनाव के दावेदारों से मोटी रकम इकट्ठा कर ली। कुछ ऐसे भी दावेदार है... जिनसे बिना रसीद के... समर्पण राशि इकट्टा करने के आरोप लगे है। ऐसे में... कांग्रेस मैदान में कूद गयी है... वो इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर घेर रही है।
निकाय चुनाव में दावेदारों के बायोडाटा जमा कराने के दौरान समर्पण निधि के नाम से राशि जमा कराने का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ था।....
लेकिन बीजेपी एख कार्यकर्ता के द्वारा.... बीजेपी के कोषाध्यक्ष बिरजू शिवहरे के एकाउंट में फोन पे से 10 हजार रूपए की राशि जमा करने का मामला तूल पकड़ा हुआ है। क्योंकि बीजेपी ने हाल ही में.... 24 पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के बाहर कर दिया है। ऐसे में.... अब वो उस समर्पण राशि को लेकर, बीजेपी के जिला संगठन पर सवलियां निशान लगा रहे है, तो वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी के बागी नेताओं के साथ खड़ी हो गयी है.... ओर बीजेपी पर समर्पण निधि के नाम चंदा वसूली के आरोप लगा रही है।
वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का कहना है... उन्हें समर्पण निधि इकट्ठा करने का लक्ष्य मिला था। लेकिन उस समय निकाय चुनाव बीच में आ गए थे। इसलिए निकाय चुनाव में.... दावेदारों की संख्या बहुत ज्यादा थी.... हर कोई अपने आपको दावेदार बता रहा था। इसलिए समर्पण निधि के नाम से उनसे राशि जमा कराई गयी... थी वो भी स्वेच्छा से.. जिसकी उनको बकायदा रसीद दी गई है। लेकिन अमित सूरी के मामले में उन्होंने कहा कि वह तो पार्टी को बदनाम करने वाला व्यक्ति है, जो व्यक्ति पार्टी का नहीं हुआ वह किसी का नहीं हो सकता।कमल माखीजानी, जिलाध्यक्ष बीजेपी- फ्रेंच कट दाढ़ी
ग्वालियर नगर निगम के 66 वार्डों के लिए... बीजेपी से 569 लोगों ने अपने बायॉडेट जिला कार्यालय में जमा किए गए थे। जिसमें आधिकाशं लोगों ने.... समर्पण निधि के नाम पर, कम से कम दस हजार रूपए की राशि जमा कराई गयी थी। लेकिन निकाय चुनाव में जमा कराई राशि को लेकर बीजेपी के बागी... नेता मैदान में है। वहीं कहा जा रहा है.... इस मामले को लेकर पार्टी के प्रदेशध्यक्ष ने रिपोर्ट तलब की है... जिसमें पूछा गया है... निकाय चुनाव के दावेदारों से चुनाव के वक्त कितनी समर्पण राशि इकट्टा की है ओर उनकी रसीदें कहा है।
आपने सरकारी विभागों में घोटाले की खबरें अक्सर होंगी। लेकिन आपको मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं। जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां बीजेपी के पदाधिकारियों ने समर्पण राशि के नाम पर निकाय चुनाव के दावेदारों से मोटी रकम इकट्ठा कर ली। कुछ ऐसे भी दावेदार है... जिनसे बिना रसीद के... समर्पण राशि इकट्टा करने के आरोप लगे है। ऐसे में... कांग्रेस मैदान में कूद गयी है... वो इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर घेर रही है।
निकाय चुनाव में दावेदारों के बायोडाटा जमा कराने के दौरान समर्पण निधि के नाम से राशि जमा कराने का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ था।....
लेकिन बीजेपी एख कार्यकर्ता के द्वारा.... बीजेपी के कोषाध्यक्ष बिरजू शिवहरे के एकाउंट में फोन पे से 10 हजार रूपए की राशि जमा करने का मामला तूल पकड़ा हुआ है। क्योंकि बीजेपी ने हाल ही में.... 24 पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के बाहर कर दिया है। ऐसे में.... अब वो उस समर्पण राशि को लेकर, बीजेपी के जिला संगठन पर सवलियां निशान लगा रहे है, तो वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी के बागी नेताओं के साथ खड़ी हो गयी है.... ओर बीजेपी पर समर्पण निधि के नाम चंदा वसूली के आरोप लगा रही है।
वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का कहना है... उन्हें समर्पण निधि इकट्ठा करने का लक्ष्य मिला था। लेकिन उस समय निकाय चुनाव बीच में आ गए थे। इसलिए निकाय चुनाव में.... दावेदारों की संख्या बहुत ज्यादा थी.... हर कोई अपने आपको दावेदार बता रहा था। इसलिए समर्पण निधि के नाम से उनसे राशि जमा कराई गयी... थी वो भी स्वेच्छा से.. जिसकी उनको बकायदा रसीद दी गई है। लेकिन अमित सूरी के मामले में उन्होंने कहा कि वह तो पार्टी को बदनाम करने वाला व्यक्ति है, जो व्यक्ति पार्टी का नहीं हुआ वह किसी का नहीं हो सकता।
ग्वालियर नगर निगम के 66 वार्डों के लिए... बीजेपी से 569 लोगों ने अपने बायॉडेट जिला कार्यालय में जमा किए गए थे। जिसमें आधिकाशं लोगों ने.... समर्पण निधि के नाम पर, कम से कम दस हजार रूपए की राशि जमा कराई गयी थी। लेकिन निकाय चुनाव में जमा कराई राशि को लेकर बीजेपी के बागी... नेता मैदान में है। वहीं कहा जा रहा है.... इस मामले को लेकर पार्टी के प्रदेशध्यक्ष ने रिपोर्ट तलब की है... जिसमें पूछा गया है... निकाय चुनाव के दावेदारों से चुनाव के वक्त कितनी समर्पण राशि इकट्टा की है ओर उनकी रसीदें कहा है।








