Jul 11, 2022
ग्वालियर शहर का क्रिकेट सट्टा सरगना संतोष घुरैया को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। संतोष दुबई भागने की कोशिश में था। पकड़े गए सट्टा सरगना पर विगत माह इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग (IPL) मैचों के दौरान तीन मामले गैम्बलिंग एक्ट के तहत दर्ज किए गए थे। सट्टा सरगना के एक दर्जन से अधिक एजेंट शहर में सट्टा लगवाते हुए पकड़े गए थे। इन सट्टा एजेंटों पर कार, मोबाइल व लाखों रुपए के साथ ही करोड़ों के सट्टा कारोबार के सबूत मिले थे। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि सट्टा सरगना संतोष घुरैया दुबई भागने की तैयारी में हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली भेजी गई थी और उसकी घेराबंदी कर पकड़ा गया है। सोमवार सुबह टीम सटोरिए को लेकर ग्वालियर पहुंच गई है।