Loading...
अभी-अभी:

लाख रुपए के सोने को लेकर फरार हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार

image

Jul 13, 2022

जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत सदर मेन रोड में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से बुधवार को दुकान संचालक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर लगभग सवा लाख रुपए के कान के सोने के टॉप्स लेकर फरार हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  आरोपी युवक हिमांशु यादव ने कर्ज का बोझ उतारने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी पहचान कर ली थी और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. जबलपुर  एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पुलिस टीम ने सबसे पहले उसकी पहचान की.. जिस वाहन से वह भागा था उस वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर उसका पता खोज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और ज्वैलर्स की दुकान से लूटे गये कान के सोने के टॉप्स बरामद कर लिए गए हैं... पकड़े गए आरोपी से अभी और पूछताछ की जा रही है.