Jul 13, 2022
देवदूत बने जवान बोर्ट के सहारे तेज बहाव में उफनते नदी पार करा कर गर्भवती महिला को समय पर पहुंचाया जवानो ने हॉस्पिटल।बारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है।ऐसे में नक्सलियो से लोहा लेने वाले जवान अब देवदूत बन गए है ऐसा हम इसलिए कहे रहे है क्योंकि नगर सैनिक सुरक्षा बलों के द्वारा कैका ग्राम पंचायत के घुमराह गांव से नदी पार कराने के बाद एम्बुलेंस से गर्भवती महिला को अस्पताल पहुँचाया गया है।








