Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में बारिश के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था नहीं

image

Jul 8, 2022

जबलपुर में बीते दिनों हुई भीषण बारिश के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से शहर तालाब के रूप में नजर आने लगा... सड़कों, घरों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को  नुकसान उठाना पड़ा....नगर निगम ने शहर की घनी बस्तियों की नालियों की सफाई और नालों को दुरुस्त करने का काम नहीं किया....खराब सड़कें. टूटी हुई नालियां और कचरे के ढेर से भरे हुए नाले जलभराव की सबसे बड़ी वजह है... खास बात तो यह है कि नगर निगम के अधिकारियों  के सामने यह सब कुछ हो रहा है.... लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए निगम के अधिकारी कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं.... पीड़ित नगरवासी अधिकारियों से शिकायत करते है....लेकिन लोगों को समस्या का समाधान नहीं मिला....