Jul 8, 2022
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में आज भिण्ड जिले के मेहगांव और गोहद में तीसरे चरण का मतदान हुआ शुरू जिसमें गोहद के 86 पंचायत में 303 मतदान केंद्र बनाए हैं यहां 98081 पुरुष 78770 महिलाएं तथा मेहगांव में 104 पंचायतों में कुल 301 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 121455 मतदाता पुरुष 99988 महिलाएं अपने मतों का प्रयोग कर रही हैं ,सुबह से लगी लंबी भीड ,लोग सुबह से ही अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं आज तीसरा और अंतिम चरण का चुनाव है जिसको लेकर मतदाताओं में भारी उत्सुकता देखने को मिल रही है और सुबह से ही लोगों की लंबी भीड़ देखने को मिल रही है , शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की अपनी घटना की सूचना नहीं है यहां पर यह बता दें कि महिला मतदाताओं उत्साह देखा जा रहा है उनकी लंबी कतार है और कड़ी धूप में उन्हें बैठे देखा जा रहा है वहीं कलेक्टर एस सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण से मतदान कराने के के लिए हर मतदान केंद्र पर घूम रहे








