Jul 11, 2022
सोमवार को जबलपुर के सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्री कार्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया जब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया कंजूमर स्टोर सोसाइटी के सदस्य हाईकोर्ट के आदेश के बाद सोसाइटी की सदस्यता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे. पूर्व में इन 1090 सदस्यों का नाम सूची से काट दिया गया था लेकिन रजिस्ट्री अधिकारी ने सोसाइटी के सदस्य के तौर पर नाम जोड़ने से इनकार कर दिया... इस पर ओएफके कंजूमर स्टोर सोसाइटी के सदस्यों ने जमकर हंगामा कर दिया.. जबरदस्त विरोध और नारेबाजी के बीच मामला विवाद तक पहुंच गया.. इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ओमती थाना स्टाफ ने नाराज सदस्यों को समझाइश दी और शांति पूर्वक बात करने के लिए कहा उसके बाद सोसायटी के सदस्यों ने नाम जोड़ने का आवेदन दिया. इधर रजिस्ट्री अधिकारी ने भी नियमों के तहत कार्यवाही का आश्वासन दिया.