Jul 13, 2022
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की काउंटिंग आज, 10 बजे से सुरु होगी काउंटिंग, डबरा कृषि उपज मंडी प्रांगड़ ओर भितरवार में शासकीय कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम के पास होगी काउंटिंग, पंचायत,जनपद पंचायत प्रत्याशियों को आधिकरिक घोषणा कर वितरित किए जाएंगे प्रमाण पत्र, डबरा में 68 पंचायत और 25 जनपद पंचायत प्रत्याशियों के लिए होगी काउंटिंग, भितरवार में 82 पंचायत और 25 जनपद प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा कर वितरित होंगे प्रमाण पत्र।








