Aug 30, 2017
इंदौर : विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो युवतियों ने मंगलवार शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों युवतियां रूममेट बताई जा रही हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है। जिसके आधार पर आत्महत्या से जुड़े कारणों की जांच की जा रही है।
घटना विजय नगर थाना के गुरू नगर की है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली दो युवतियों रचना और तन्वी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों युवतियां इस क्षेत्र में महीने भर पहले ही रहने आईं थीं। दोनों युवतियों के बारे में बताया जा रहा है कि रचना धार की रहने वाली थी, जबकि तन्वी बड़वानी की रहने वाली थी। रचना जोहरी पैलेस में एक निजी संस्थान में काम कर रही थी। वहीं तन्वी केटरिंग का काम कर रही थी। घटना की जानकारी पुलिस और पड़ोसियों को उस समय लगी जब रचना के साथ काम करने वाला युवक उसको देखने घर पहुंचा, लेकिन काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब रचना ने दरवजा नहीं खोला तो युवक ने पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दोनों के शव जमीन पर पड़े हुए थे और दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था।
विजयनगर थाना प्रभारी के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। रचना के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने अपने परिवार से माफी के साथ ही कई बातों का जिक्र किया। रचना ने अशोक नामक व्यक्ति का जिक्र भी अपने सुसाइड नोट में किया है। इसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।