Aug 30, 2017
रायपुर : छह साल पहले करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपी स्कूल संचालक को हैदराबाद में पत्नी संग गिरफ्तार किया गया है। 70 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी मामले में रायपुर से फरार डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक राजेश शर्मा और उसकी पत्नी उमा शर्मा को विशेष अनुसंधान सेल (एसआईटी) ने बीते मंगलवार की शाम हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक दोनों हैदराबाद के एक नामी स्कूल में नाम बदलकर जॉब कर रहे थे। रायपुर के एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों पर रायपुर सहित प्रदेश के नौ जिलों के अलग-अलग थानों में ठगी का मामला दर्ज है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश और उमा के खिलाफ सन् 2010-11 में सरस्वती नगर और गोबरा नवापारा थाने में करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था।
बताते हैं कि केस दर्ज होने से पहले ही रायपुर के समता कॉलोनी स्थित घर व स्कूल का दफ्तर बंद कर शर्मा दंपती फरार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एसआईटी को जानकारी मिली कि शर्मा दंपति हैदराबाद के सिकंदराबाद में नाम बदलकर रह रहे हैं। इस पर टीम हैदराबाद पहुंची और रणनीति बनाकर मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक ठगी के आरोपी शर्मा दंपति 6 महीने पहले ही सिकंदराबाद में शिफ्ट हुए थे। बताते हैं कि जब पुलिस टीम से आरोपी राजेश का सामना हुआ तो वह झांसा देकर भागने की कोशिश करने में लग गया था। रायपुर पहुंचने के बाद आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने स्वीकार किया है कि छह साल पहले वे सिर्फ दो लाख रुपए लेकर फरारा हुए थे।