Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तानी पहुंचा इंसाफ मांगने, तो एसपी ने दे दिये उसपर ही जांच के आदेश

image

Jul 19, 2017

इंदौर : पाकिस्तान के नागरिक ने जिले के डीआईजी कार्यालय में इंसाफ की गुहार लगाई हैं। पाकिस्तानी नागरिक ने आरोप लगाया हैं कि कोर्ट की फाईल नंबर और केस डायरी देने के नाम पर एक वकील ने 70 हजार रुपए ले लिए और अब वकील न तो रुपए वापस कर रहा हैं और न ही कोर्ट से जुडे दस्तावेज। पुलिस ने इंसाफ के पहले शिकायतकर्ता की ही नागरिकता के जांच के आदेश दिए हैं।

इंदौर के डीआईजी कार्यालय में पाकिस्तान के एक नागरिक ने वकील पर आरोप लगाते हुए कोर्ट के पेपर्स दिलाने की मांग की हैं। पाकिस्तानी नागरिक उद्धव के मुताबिक वर्ष 2008 में उसका पूरा परिवार इंदौर आ गया था और एरोड्रम थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड पर बर्तन की दुकान संचालित करने लगा था। वर्ष 2009 में एक डम्पर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया, इस हादसे में उसके बडे भाई की मौत हो गई थी। घटना को लेकर पाकिस्तानी नागरिक ने कोर्ट में वकील के माध्यम से परिवाद दायर किया। लेकिन अब वकील न तो कोर्ट की फाईल नंबर दे रहा और न तो केस डायरी सौंप रहा हैं। पाकिस्तानी नागरिक ने मांग की हैं कि वकील से कोर्ट के पेपर्स दिलवाए जाए। वहीं पाकिस्तानी नागरिक ने वकील पर आरोप लगाया की कोर्ट की फाइल देने की एवज में मकान खुद के नाम कराने का दबाव बना रहे हैं।

वहीं पुलिस के हाथ पांव तब फूल गए जब शिकायतकर्ता ने बिना भारतीय नागरिकता के करीब 9 वर्षो से अपने आप को इंदौर में रहना बताया। इसके पहले कि पाकिस्तानी नागरिक के मामले में जांच के आदेश होते। एसपी हेडक्वाटर ने डीएसबी के अधिकारियों को बुलाकर नागरिकता की जांच के आदेश दिए। पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक की शिकायत की भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता पाकिस्तानी नागरिक के मुताबिक भारतीय नागरिकता के लिए कागजी कार्रवाई की जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक भारतीय नागरिकता नही मिल पाई हैं। हालांकि पाकिस्तानी नागरिक अब भी वीजा एक्सटेंड करवा कर इंदौर में रह रहा हैं। बहरहाल पुलिस के जांच के बाद नागरिकता और उसके द्वारा वकील पर लगाए गए आरोप स्पष्ट हो जाएंगे।