Loading...
अभी-अभी:

भाग्य भरोसे है मध्य प्रदेश पुलिस, फिर हथकड़ी खोल भागा आरोपी

image

Jul 23, 2022

दरअसल में भोपाल: थाना शाहजहांनाबाद की पुलिसिंग आज वर्दी को ही कटघरे में ला खड़ा कर दे रही है... एक तो मारधाड़, बलात्कार से भरपूर वारदातें यहां थमने का नाम नहीं ले रही उसपर पुलिस की कमजोर गिरफ्त से चोर के फरार होने की संगीन वारदात ने थाना पुलिसिंग की कार्यप्रणाली पर सकीले सवाल खड़े कर दिए ... मामला कुछ यूं हुआ कि चोरी के मामले में न्यायालय से रिमांड पर लिए गए तीन आरोपियों को थाना शाहजहांनाबाद की मज़बूत सलाख़ों में कैद कर के रखा गया था ...जिसमें से दीपक राव नामक एक आरोपी को सुबह मेडिकल करवाने के लिए हथकड़ी लगा कर थाने से हमीदिया अस्पताल पुलिस के सरकारी वाहन से ले जाया गया ... अस्पताल से वापस थाने आने के दौरान आरोपी के साथ में सुरक्षा में तैनात 2 आरक्षक कल्याण , विनय और ड्राइवर मौजूद थे ...तो वहीं आरोपी दीपक की कलाई लोहे की मजबूत हथकड़ी में कैद थी, जैसे ही पुलिस का वाहन थाने के निकट तीन मोहरे के मोड़ पर पहुचा तो आरोपी दीपक ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी... आरोपी को भागता देख सिपाहियों के हाथ पैर ऐसे फूल गए मानो जैसे बदन में दौड़ता रक्त थम सा गया हो ... आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागता रहा और सिपाही देखते रह गए ... हैरत की बात है कि आरोपी ने कलाई में लगी हथकड़ी से हाथ कैसे बाहर निकाल लिया ... सूत्र की माने तो दोनों ही सिपाही वाहन में आरोपी से दूरी बनाए इसलिए बैठे थे क्योंकि आरोपी को एड्स की बीमारी थी ... शायद दोनों आरक्षकों ने HIV एड्स का शबाना आज़मी वाला टेलीविजन पर विज्ञापन ऐड नहीं देखा था कि छूने से एड्स नहीं, बल्कि प्यार फैलता है ... बहरहाल इस वारदात पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर का कहना है कि फरार होने वाला आरोपी दीपक पतला दुबला व्यक्ति था जिस वजह से आरोपी ने हथकड़ी से हाथ आसानी से निकाल लिया ... लापरवाही करने वाले आरक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है ...