Jul 16, 2022
श्रावण मास के पावन पर्व पर कावड़ यात्रा हुई शुरू,,,, इंदौर के शालीमार टाउनशिप विजयनगर से शुरू हुई यह कावड़ यात्रा सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पंहुंचेगी,,,,,
-बोल बम के उदघोष के साथ हाथी घोड़ा ऊंट पर निकली इस भव्य कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ि शामिल हुए,,, दरअसल पिछले लंबे समय से निकलने वाली इस कावड़ यात्रा को लेकर आयोजक धनंजय अनित जैन ने बताया कि यह कावड़ यात्रा तीन दिवसीय रहेगा जो आज इंदौर के शालीमार टाउनशिप से निकलकर सांवेर पहुंचेगी और वहां से सोमवार को उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार पहुंचेगी इस दौरान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई
वीओ- भव्य कावड़ यात्रा आयोजक धनंजय अनित जैन ने बताया कि कावड़ यात्रा की शुरुआत विजयनगर स्थित अनुराग नगर से हुई जो कि 17 जुलाई की रात को विराम के बाद 18 जुलाई सावन के पहले सोमवार को बाबा महांकाल का जलाभिषेक किया जाएगा। यात्रा में शामिल कावड़िए उत्साह से भरपूर थे। यात्रा मार्ग पर जगह जगह कावड़ का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान भक्ति का आलम चरम पर था और झूम कर कावड़िया ढोल ताशों पर नृत्य कर चल रहे थे । पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण कावड़ यात्रा नहीं निकली गयी। यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ हाथी घोड़े ऊट भी शामिल थे जो कि इस कावड़ यात्रा को एक भव्य रूप प्रदान कर रहे थे। कावड़ यात्रा में लगभग 200 से अधिक कावड़िए शामिल हुए।
कावड़ यात्रा के आयोजक धनंजय अनीत जैन ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार सुबह की उज्जैन स्थित महांकाल मंदिर में माँ नर्मदा के जल से बाबा महांकाल का जलाभिषेक किया जाएगा। दरअसल सावन माह के पावन पर्व पर देशभर से कावड़िए पैदल यात्रा कर उज्जैन पहुँचते है। जहां बाबा महाकाल को जलाभिषेक कर यात्रा समाप्त की जाती है।यात्रा में शामिल सभी कावड़ियों के भोजन,वस्त्र, कावड़ व ठहरने के स्थान की उत्तम व्यवस्था का ध्यान रखा गया है एवं ज़रूरत पड़ने पर कांवडियों को मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।








