Loading...
अभी-अभी:

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, फूड प्लाजा को भरना होगा जुर्माना

image

Aug 9, 2017

भोपाल : रेल मंत्रालय के यात्री सुविधा समिति की दो सदस्यीय दल ने बुधवार को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।  दिल्ली से रेलवे की यात्री सुविधा समिति के सदस्य इरफान अहमद और नागेश नामजोशी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। 

वहीं रेलवे स्टेशन पर खड़ी साइंस एक्सप्रेस में बच्चों के साथ जलवायु परिवर्तन चर्चा की। रेलवे स्टेशन पर स्थित फूड प्लाजा पर पाई गई खामियों के लिए 51 हजार रुपए का अर्थदंड लगाने के भी निर्देश जारी किए। यात्री सुविधा समिति के सदस्य इरफान अहमद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंशानुरुप रेलवे में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया है।

फूड प्लाजा में खामी मिली है जिसके लिए फूड प्लाजा पर 51 हजार का अर्थदंड लगाने के निर्देश भी दिए। वहीं रेल सुरक्षा के लिए आरपीएफ की कमी की बात को भी स्वीकारते हुए कहा कि जल्द ही कमी को पूरा कर लिया जाएगा। - मोहम्मद इरफान अहमद, सदस्य, यात्री सुविधा समिति