Loading...
अभी-अभी:

चौथी मंजिल से गिरकर पांच साल के मासूम की मौत

image

Aug 28, 2016

इंदौर। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इमारत जिससे एक मासूम की मौत हो गई है, इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा । जानकारी के अनुसार इंदौर में अलग अलग झुग्गी बस्तियों से विस्थापित कर बसाये गए परिवार भूरी टेकरी पुनर्वास इकाई के मकानों में रहते हैं। इमारत बहुत खस्ता हाल हो गई हैं उसका घटिया निर्माण जानलेवा हो गया हैं।

भूरी टेकरी के पुनर्वास केंद्र के आई ब्लाक  में बिल्डिंग की दीवार  के गिरने के कारण  5 साल के महेश की  चौथी मंजिल से गिरकर  मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ था जब मृतक महेश अपनी बहनों के साथ खेल रहा था बच्चा छत की मुडेर से झांक रहा था तभी मुडेर टूटी और वह नीचे आ गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वाले पुनर्वास केंद्र के छोड़ कर चले गए हैं 

भूरी टेकड़ी के पुर्नवास केंद्र पर शहर के अलग अलग इलाको से हटाई गई झुग्गी झोपड़ियो के विस्थापितों को यहाँ बसाया गया हैं  976 आशियाने यहाँ बनाये गए हैं जिसकी लागत 41 करोड़ 57 लाख है बावजूद इसके दिल्ली की निर्माण एजेंसी सोम कंस्ट्रक्शन प्रावेट लिमिटेड ने यहाँ घटिया निर्माण किया  हैं जिससे इस मासूम की मौत हो गई इस पुनर्वास केंद्र को बने एक साल ही हुआ हैं फिर भी यहाँ हे हालात बद से बदतर हो गए हैं हालत यह हैं की यहाँ रहने वाले  हर विस्थापित को इस आशियाई से अच्छी अपनी पुरानी झोपडी की यद् आ रही हैं   दीवारों पर  हाथ लगाने से ही सीमेंट का प्लास्टर हाथ में आ रहा हैं दीवारों से पानी रिस कर घरो में आ जाता हैं कुल मिलकर जहाँ जहाँ नजर दौड़ाओ घटिया निर्माण नजर आता है ।

इस मामले पर अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह ने कहा में खुद दौर करूँगा इस पुनर्वास केंद्र का कंपनी की अमानत राशी हमारे पास जमा हैं वह राजसात कर ली जाएगी।