Loading...
अभी-अभी:

5G in Madhya Pradesh: आज से महाकाल लोक होगा 5G, भक्तों को मिलेगा 1GB फ्री डेटा, 1000 Mbps स्पीड

image

Dec 14, 2022

5G in Madhya Pradesh: उज्जैन। मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन से 5जी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लॉन्च के साथ ही महाकाल मंदिर के पास नवनिर्मित महाकाल लोक (Mahakal Lok) 5G शुरू हो जाएगा। जिसका अधिक से अधिक लाभ यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं महाकाल महलोका के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। श्रद्धालुओं को वाईफाई के जरिए 1GB 5G डाटा मुफ्त दिया जाएगा, जिसमें उन्हें 1000 Mbps की स्पीड मिलेगी। जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर और महाकाल महल के आसपास 5जी टावर लगाए हैं। इससे श्रद्धालुओं को पूरे परिसर में बिना किसी असुविधा के मोबाइल नेटवर्क मिलने लगेगा।

1000 एमबीपीएस स्पीड, 4जी और 5जी में क्या अंतर

महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) आने वाले श्रद्धालुओं को 1000 एमबीपीएस की स्पीड से 1 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। अभी तक मध्यप्रदेश में सिर्फ 4जी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध थी। 4G 100 MBPS की गति प्रदान करता है, लेकिन 5G 1000 एमबीपीएस की गति से 10 गुना अधिक डेटा प्रदान करता है, जिससे डेटा तुरंत स्थानांतरित किया जा सकता है। इससे वीडियो डाउनलोड और अपलोड सेकेंडों में हो जाते हैं। साथ ही 1000 MBPS की स्पीड भी लाइव वीडियो के लिए बेस्ट है।

वाईफाई में 5जी स्पीड मिलेगी

महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में श्रद्धालुओं को वाईफाई के जरिए 5जी सेवा मिलेगी। दरअसल, अब ज्यादातर लोगों के पास 4जी मोबाइल ही है, इसलिए सभी भक्त इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए वाईफाई के जरिए 1 जीबी फ्री डेटा मुहैया कराया जाएगा, जिससे वे मोबाइल के वाईफाई का इस्तेमाल कर सकें।