Loading...
अभी-अभी:

न खून का रिश्ता था न पड़ोसी का, जुटी 70 हजार की राशि

image

Aug 28, 2016

ग्वालियर। मानवता को शर्मसार करने की कई घटनाए आती हैं, लेकिन कई रिश्ते ऐसे भी होते है जो न खून का रिश्ता देखती है और पडोसी का। मामला ग्वालियर के माधन नगर की है। जहां छविराम कुशवाह का असामयिक निधन होने के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। सभी मोहल्लेवासी उनके बेसहारा बच्चों और पत्नी की मदद के लिये एक साथ खड़े हो गए। यहां बात हो रही है माधव नगर में सब्जी का ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले छविराम कुशवाह की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह रविवार को माधव नगर वासियों की ओर से छविराम के परिजनों को आर्थिक मदद देने पहुँचीं थीं। उन्होंने इस मौके पर अपनी ओर से माधवनगर कल्याण कोष में 15 हजार रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

माया सिंह ने माधव नगर वासियों की ओर से छविराम की धर्मपत्नी व बेटी को 68 हजार रूपए की एफडी और लगभग ढ़ाई हजार रूपए की नगद राशि सौंपी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि माधवनगर वासियों ने एक बेसहारा परिवार की आर्थिक मदद कर ग्वालियर ही नहीं पूरे प्रदेश के लिये मिशाल कायम की है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि आए दिन सांसारिक रिश्तों के क्षीण होने की खबरें मिलती हों, ऐसे में माधवनगर वासियों की यह पुनीत पहल सकारात्मक ऊर्जा देने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में शुरू किए गए आनंद मंत्रालय की सही सार्थकता ऐसी ही पुनीत प्रयासों में समाई है। उन्होंने कहा कि किसी कमजोर को आगे बढ़ने में दी गई मदद ही हमारे सामर्थ्यवान होने की घोतक है।

दरअसल, छविराम केवल माधव नगर के निवासी है। परिवार की आर्थिक स्थिती खराब होने के कारण जीवनयापन करना भी महंगा पड़ने लगा था। असामयिक निधन होने के बाद सिद्धेश्वर मंदिर पर छविराम के परिजनों की मदद के लिये नोटिस बोर्ड लगाया गया। देखते ही देखते लगभग 70 हजार रूपए की राशि जमा हो गई। छविराम की बड़ी बिटिया जो अभी 12वीं में अध्ययनरत है, के विवाह के लिये बैंक में 68 हजार रूपए की एफडी कराई और शेष राशि परिवार को तात्कालिक जरूरतों के लिये दी गई। माधवनगर विकास समिति ने इस परिवार को आगे भी मदद का भरोसा दिलाया है।

माधवनगर के सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित हुए सहायता वितरण कार्यक्रम में पार्षद गंगाराम बघेले व धर्मेन्द्र राणा, नगर निगम के पूर्व सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन, माधवनगर विकास समिति के अध्यक्ष आर के शुक्ला व अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा ने किया। माधवनगर वासियों ने अपने परिजनों की स्मृति को चिर स्थायी बनाये रखने के लिये विभिन्न प्रजाति के छायादार व फलदार पौधे रोपने की पहल भी की है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने रविवार को पौधे रोपकर इसकी शुरूआत की। स्वर्ग सिधार चुके माधवनगर के 9 लोगों की स्मृति में इस दिन पौधे रोपे गए।