Aug 28, 2016
इंदौर। शहर की प्रतिष्ठित निजी स्कूल प्रबंधन पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनो का आरोप है की छात्र को करंट लगने के बाद स्कूल प्रबंधन पास के हॉस्पिटल ले जाने के बजाय करीब 15 किलो मीटर दूर अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुँचा था। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है...
इंदौर के एमर्लड हाइट्स स्कूल के होस्टल मे रहने वाला छात्र था जानकारी के मुताबिक राउ थाना क्षेत्र के पिगंडम्बर मे आकर एमरोल्ड हाइट्स स्कूल मे पढाई करने वाले छात्र की मौत हो गई। .दरअसल नितिन उर्फ अश्विन ठाकूर उम्र 17 साल कक्षा 11 का छात्र था। और रविवार को ग्राउंड मे फुटबाल खेल रहा था। इसी दौरान ग्राउंड मे लगी नेट मे करंट फैल गया। जिसकी चपेट मे छात्र आ गया। जिसके कारण छात्र की मौत हो गई।