Loading...
अभी-अभी:

बिल गांव में शराब नशीले पदार्थ खुले आम बिक रहे हैं शराबियों का आतंक सुबह से शाम देर रात तक बना रहता है

image

Nov 29, 2022

ग्राम की महिलाओं का कहना था कि कि हम कब ग्रामवासी बिलगांव के अंतर्गत आते हैं ,कारण है कि बिल गांव में शराब नशीले पदार्थ खुले आम बिक रहे हैं शराबियों का आतंक सुबह से शाम देर रात तक बना रहता है जिससे ग्राम की महिलाएं शराबियों से तंग आ चुकी हैं. नशा मुक्ति अभियान के तहत 20:11: 22 से संचालन किया जा रहा है महिलाओं के द्वारा ग्राम मोहल्ले में चौकसी की जा रही है शराब भट्टी को बंद कराने एवं शराबियों को समझाने पर मारने पीटने अनेक प्रकार की धमकी हम ग्रामवासी महिलाओं को मिल रही है अतः पुलिस अधीक्षक मंडला से निवेदन है कि उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए तत्काल उचित कार्रवाई कर ग्राम बिलगाव में नशीले पदार्थ बंद कर नशा मुक्त ग्राम बनाने की कृपा करें । पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना क्षेत्र को फोन पर निर्देशित किया कि उक्त महिला संगठन का साथ देते हुए उनके गांव में नशा मुक्ति अभियान में इनका साथ दिया जाए साथ ही जिन ठिकानों पर शराब बिक रही है या अन्य नशीले पदार्थ बिक रहे हैं उनको पूर्णता प्रतिबंधित कर कार्यवाही की जाए.