Loading...
अभी-अभी:

सनातन को खत्म करना चाहता है ‘घमंडिया’ गठबंधन, पीएम मोदी के वार पर कांग्रेस का पलटवार

image

Sep 15, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी बीना रैली के दौरान विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन की कड़ी आलोचना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन को ‘घमंडिया’ गठबंधन कहा. इस पर विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार किया है. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि, पीएम वही करने के लिए वापस आ गए हैं, जो वे सबसे अच्छा करते हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, कौन बात कर रहा है देखो?  वह व्यक्ति जो सरकारी समारोह के मौके का उपयोग विपक्ष को गाली देने के लिए करता है. उनके स्तर पर गिरकर, कोई भी आसानी से कह सकता है कि, वह जीए-एनडीए गठबंधन-गौतम अडानी के एनडीए के प्रमुख हैं.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी बीना रैली के दौरान विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि, ये ‘घमंडिया’ गठबंधन का दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक सनातन धर्म की नींव को कमजोर और नष्ट करने का भयानक इरादा है. उन्होंने कहा कि, इस गठबंधन के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं, जिसने स्वामी विवेकानंद और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी है. यह भारतीय गठबंधन ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहता है.साथ ही कहा कि, आज उन्होंने खुलेआम सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे. देशभर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा.