Sep 15, 2023
देशभर में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस साइबर क्राइम का अकसर कई नेता शिकार होते रहते हैं. एसा ही कुछ मोदी कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी हुआ. बता दें कि, मध्यप्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक फॉलोअर पेज हैक हो गया है. आरोपियों ने उनके फेसबुक अकाउंट को हैक करके पेज पर अश्लील फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.
मामला सामने आने के बाद, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरु कर दी है. हालांकि क्राइम ब्रांच की साइबर सेल के एक्सपर्ट्स ने एक घंटे के अंदर सिंधिया के फेसबुक पेज को रिकवर करउस पर डले गए सारे अश्लील फोटो-वीडियो हटा दिए हैं.
आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. उनका सोशल मीडिया अकाउंट पहले भी एक बार हैक हो चुका है. मंत्री बनने के बाद सिंधिया का फेसबुक पेज हैक हुआ था. उस समय आरोपियों ने कांग्रेस से जुड़े पुराने वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किये थे. हालांकि, उस अकाउंट को भी रिकवर कर लिया गया था.
सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में भाजपा नेता अमर कुटे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने केस दर्ज किया है. शिकायत में उन्होंने अकाउंट के स्क्रीन शॉट भी दिए हैं. हालांकि साइबर सेल ने सिंधिया के फेसबुक पेज को रिकवर करके उससे सारे अश्लील फोटो-वीडियो हटा दिए हैं.