Feb 6, 2018
**ग्वालियर**। पाकिस्तान की कायराना हरकत से ग्वालियर की माटी ने अपना सपूत खो दिया है, लेकिन हम इसका बदला लेंगे। यह कहना है मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का। दरअसल नंदकुमार सिंह चौहान अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने शहीद रामअवतार को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पाकिस्तान को आड़े हाथ लेने की बात कही।
**यहां उपचुनाव भी जीतेंगेः चौहान**
नन्दकुमार सिंह चौहान कोलारस और मुंगावली चुनाव को लेकर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों ही विधानसभा सीटों में BJP की स्थिति बहुत ही अच्छी है। साथ ही ये भी कहा कि अभी तक के इतिहास में कोलारस में सबसे बड़ा रोड शो हुआ है, क्योंकि BJP को लेकर और सरकार की नीतियों को लेकर लोगों का अपार समर्थन है, जिसके कारण वह यहां उपचुनाव भी जीतेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने हेमंत कटारे के मामले में कहा, कि कानून अपना काम कर रहा है, जो लोग बीजेपी पर मामले को उलझाने का आरोप लगा रहे हैं वे बिल्कुल निराधार हैं।
**इनका कहना है...**
ग्वालियर की माटी का बेटा शहीद हो गया है, ये दुख की घड़ी है और पार्टी परिवार के साथ खड़ी हुई है, दोनों ही सीटों पर बीजेपी की स्थिति अच्छी है, हेमन्त कटारे के मामले में कानून अपना काम कर रहा है।
**नन्दकुमार सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी**