Loading...
अभी-अभी:

बीपी सिंह मप्र के नए मुख्य सचिव

image

Oct 27, 2016

भोपाल। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी व गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बीपी सिंह को मप्र का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने नए मुख्य सचिव के रूप में वीपी सिंह के नाम पर मोहर लगा दी है।   

दरअसल, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा का कार्यकाल 31 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अंटोनी डिसा के एक्सटेंशन को लगाई जा रही अटकलों को साफ कर दिया था। सीएम ने कहा था कि डिसा का एक्सटेंशन नहीं होगा। मध्यप्रदेश में कई काबिल अफसर हैं। सीएम ने पहली बार सीएस की नियुक्ति से जुड़े सवाल पर टिप्पणी की। दोपहर में कमिश्नर. सीईओ कॉन्फ्रेंस के समापन के मौके पर जिस तरह बीपी सिंह को सीएम ने अपने साथ बैठाया उससे स्थिति काफी हद तक साफ हो गई थी। 

जानकारी के अनुसार नए मुख्य सचिव के लिए वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव और 1984 बैच के आईएएस अफसर एपी श्रीवास्तव का नाम भी सुर्खियों में था। उन्हें भी बुधवार को सीएम ने अपने आवास पर बुलाया था।