Aug 25, 2018
शंकर राय : बैतूल के भैंसदेही में शासकीय महाविद्यालय मैं आज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भैंसदेही विधानसभा के विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने आज शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर जनभागीदारी समिति की बैठक ली। बैठक में कॉलेज के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई जिसमें शासकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय भवन के फर्नीचर के लिए पाँच लाख रुपये की राशि जनभागीदारी समिति से दी गई साथी बैठक में एमएससी की क्लास शुरु करने को लेकर पहले ही प्रस्ताव रखा गया था।
कॉलेज प्राचार्य द्वारा एमएससी क्लास को शुरू करने के लिए शासकीय महाविद्यालय से समस्त जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक एमएससी की क्लास शुरू नहीं हो पाई जिसको लेकर विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, नगर परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने एमएससी की क्लास प्रारंभ करने को लेकर सोमवार के दिन जनभागीदारी के सदस्यों के साथ जाकर मंत्री से मुलाकात करने की बात करी है 27 तारीख को भैंसदेही से जनभागीदारी समिति के सदस्य भोपाल भी जाएंगे।
जनभागीदारी की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि वर्तमान समय में शासकीय महाविद्यालय के नाम से कॉलेज का नाम संचालित किया जा रहा है भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंग चौहान ने बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि भारत रत्न और देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम से अब भैंसदेही के शासकीय महाविद्यालय का नाम जाना जाएगा वहीं पुस्तकालय भवन को स्वामी विवेकानंद भवन के नाम से जाना जाएगा। बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया जिसे शासन को भेजा जाएगा।