Loading...
अभी-अभी:

भोपाल का बिहारी मोहल्ला कश्मीर घाटी बनने की कगार पर

Mar 30, 2022

अतुल प्रकाश नारायण शर्मा : कश्मीर पंडितों के नरसंहार पर बनी कश्मीर फाइल्स फ़िल्म इन दिनों खासी चर्चाओं में है। इस फ़िल्म में कश्मीर में हिन्दुओं के विस्थापन का दर्द और पीड़ा को बखूबी फिल्माया गया है लेकिन ऐसा ही दर्द कश्मीर से करीब 1300 किलोमीटर दूर मध्य-प्रदेश कि राजधानी में देखने को मिले तो आप क्या कहेंगे ?

देखिए स्वराज एक्सप्रेस की खास रिपोर्ट में...

ब्राह्मण परिवार पर हो रहे जुल्म की कहानी
राजधानी का एक ऐसा मोहल्ला जहां खामोश पड़ी गलियां एक ब्राह्मण परिवार पर हो रहे जुल्म की कहानी को बयां कर रही है। ये कश्मीर घाटी का कोई गाँव नहीं बल्कि राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा में आने वाला बिहारी मोहल्ला है। इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में रहने वाला ब्राह्मण परिवार बदरी प्रसाद पाराशर अपनी पत्नी दो बच्चियों और बेटे के साथ तीन दशक से गुजर बसर कर रहा है। 

मोहल्ले में मनचलों का राज
पाराशर परिवार की माने तो मोहल्ले में रहने वाला शादिह कबाड़ी, शहादुर रहमान, रुकसाना और फरहान इन पर अपनी बसी बसाई गृहस्थी छोड़कर भाग जाने का दबाब बना रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपी कई बार इन पर हमला भी कर चुके हैं। पाराशर की बेटियों की मानें तो उनका मोहल्ले में निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि मोहल्ले में खड़े मनचले अश्लील फब्तियां कसते हैं और मकान बेचकर उन्हें वहां से जाने का दबाब बना रहे हैं।

मकान बेचने से मना करने पर ब्राह्मण परिवार को धमकी 
बदरी प्रसाद पाराशर के मकान बेचने से मना करने पर शहीद कबाड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर अकेली महिलाओं पर हमला कर दिया। घटना जहां हुई वहां से कुछ दूर पर रहने वाले कुछ और हिन्दू परिवार भी है। जिनकी माने तो अब बिहारी मोहल्ले में एक अजीब सा डर का माहौल है। जब घर के पुरूष काम पर जाते है तो उनके दिमाग में घर पर रह रही महिलाओं की सुरक्षा की चिंता बनी रहती है।

मोहल्ले में तनाव के चलते जिला पुलिस प्रशासन सक्रिय
हालांकि बिहारी मोहल्ले में बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और मोहल्ले में शांति बनाए रखने के लिए 24 घण्टे एक पुलिस के जवान को तैनात कर दिया है।