Loading...
अभी-अभी:

Bhopal: राजधानी की थमी लाईफलाईन...आखिर क्यूँ सड़कों पर उतरे राजधानी के बसड्राईवर

image

Jun 15, 2024

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 जून यानि आज बसे नहीं चल रही है।बता दें कि भोपाल की लाईफलाईन कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के आज पहिए थम गए हैं। लो फ्लोर बसों के बस ड्राईवर और कंडक्टर हड़ताल के चलते सड़कों पर उतर आए हैं, जिसकी वजह से भोपाल के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ड्राईवर और कंडक्टरों की समय पर पीएफ राशि जमा न होने की वजह से वे यह नाराजगी जता रहे हैं।बता दें कि रूट नंबर 115,113,116 और 208 पर बस न चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खबरों के अनुसार,बसों के ड्राईवरों और कंडक्टरों की करीब एक साल से पीएफ राशि जमा नहीं की गई है। हालाँकि इस मामले में अब बस ऑपरेटर को नोटिस जारी कर दिया है।

Report By:
Author
Swaraj