Loading...
अभी-अभी:

नए साल में बिजली उपभोक्ताओं को फिर बड़ा झटका, तेजी से भागेगा बिजली का मीटर

image

Jan 2, 2024

Electricity Bill Hike: मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल के पहले महीने में ही झटका लग सकता है। दरअसल एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में बिजली दरों में तीन से चार प्रतिशत बढ़ोत्तरी के लिए विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव रखा है, अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर प्रदेश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 2024-25 में बिजली की दरों में 3.86 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में अगर बिजली कंपनी का नया टैरिफ लागू होता है तो 300 यूनिट बिजली की खपत पर बिल में 70 रुपये और 5% बढ़ने पर 113 रुपये का अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं पर आएगा। मतलब साफ है कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में जोरदार झटका लगने वाला है।