Jan 2, 2024
CM MOHAN YADAV KHARGONE VISIT: सीएम डॉ. मोहन यादव ने नए साल के पहले दिन खरगोन दौरे से शुरूआत की। उन्होंने लगभग 182 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर राम मंदिर के बनने को लेकर कई अड़ंगे लगाने का आरोप लगाया। सीएम ने रोड शो किया, इस दौरान 40 स्वागत मंचों के माध्यम से सीएम का स्वागत किया गया। वहीं रोड शो के दौरान सीएम ने क्षेत्र के लोगों का आभार जताया। जिसके बाद सीएम ने नवग्रह मेले का भूमिपूजन किया। सीएम ने 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का दावा किया है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह, सांसद राजेंद्र पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार समेत कई नेता और सांसद मौजूद रहे।








