Jan 3, 2024
MP BREAKING NEWS: मध्यप्रदेश के साजापुर में सरकार का बड़ा एक्शन, सीएम मोहन यादव ने शाजापुर के कलेक्टक किशोर कन्याल को पद से हटा दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ये सरकार गरीबों की सरकार है, सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव भी सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं। सीएम ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं होगी। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं, इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। आधिकारी भाषा और वय्वहार का ध्यान रखें।
दरअसल शाजापुर जिलाधिकारी का एक विडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी एक ट्रक ड्राइवर से उसकी औकात पूछते नजर आ रहे हैं। हालांकी अपनी गलती का एहसास होने के बाद जिलाधिकारी किशोर कन्याल ने इ, बात के लिए अफसोस भी जताया। शाजापुर कलेक्टक किशोर कन्याल ने ड्राइर्वस एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी। इस दौरान कलेक्टक ने कहा मैं साफ कह रहा हूं कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा।
‘तुम्हारी औकात क्या है?’
इस पर एक ड्राइवर ने कलेक्टक को कहा अचछे से बोलो। इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा कि ‘गलत क्या है?’ समझ क्या रखा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? इसका जवाब देते हुए ड्राइवर ने कहा ‘यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है’ कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें आपकी, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।