Jan 3, 2024
MP के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए ऋजु बाफना को (Shajapur) शाजापुर का नया कलेक्टर ( Collector ) बनाया है. रिजु बाफना इससे पहले नरसिंहपुर के कलेक्टर थीं . उन्हें किशोर कुमार कान्याल की जगह शाजापुर का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं किशोर कुमार कन्याल को मंत्रालय भेजा गया है