Loading...
अभी-अभी:

Chindwada: हार के बाद नकुलनाथ ने बुलाई पहली बैठक,कहा ''भले मैं हारा हूँ लेकिन बोरिया-बिस्तर बांधकर कहीं नहीं जा रहा''

image

Jun 6, 2024

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहद बुरे प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा के एक होटल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं की बैठक ली थी। इसमें कमलनाथ और छिंदवाड़ा से हारे प्रत्याशी नकुलनाथ ने कांग्रेस नेता के सामने अपने विचारों को रखा और सभी का प्रोतसाहन बढ़ाया।मध्य प्रदेश में लोगों के द्वारा कांग्रेस को बेरुखी से अस्वीकारा है।नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में इस साल जैसा चुनाव इतिहास में पहली बार देखा गया है।उन्होनें नेताओं से कहा कि हमारा और आपका 45 साल का रिश्ता है, ये राजनीतिक रिश्ता नहीं है बल्कि परिवारिक रिश्ता है।

नकुलनाथ ने कहा

नकुलनाथ ने कहा, हार का कारण कुछ भी हो, मुझे उसकी परवाह नहीं है। हम वापसी जरूर करेंगे।नकुलनाथ ने जोर देते हुए कहा, मैं भले ही हारा हूं लेकिन अपने बोरिया-बिस्तर बांधकर कहीं नहीं जाउँगा।न ही मैं भाग रहा हूँ न ही कमलनाथ जी भाग रहे हैं। मैं अंत तक आपके साथ रहूंगा।

कमलनाथ ने नहीं मानी हार

वहीं छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने जनता की इस विदाई को स्वीकारा है। कमलनाथ ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हार नहीं मानेगें और एक बार फिर मिलकर कांग्रेस का झण्डा उठाकर उसके नीचे काम करेंगे।

Report By:
Author
Swaraj