Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में दो अलग-अलग जगह चाकूबाजी की वारदातें, 2 युवक गंभीर रूप से घायल

image

May 14, 2018

रविवार रात शहर में दो अलग-अलग जगह चाकूबाजी की वारदातें हुई। इन घटनाओ में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

चाकूबाजी की पहली घटना आजादनगर थाना क्षेत्र के इदरीश नगर की है यहां से गोविन्द नाम के युवक को घायल हालात में एमवाय अस्पताल लाया गया। दरसअल गोविंदा मिस्त्री का काम करता है रात को काम कर जब किराने की दुकान पर पाउच लेने गया तो वहां पाउच थूकने की बात पर उसका आरोपी सुनील से विवाद हो गया मौके पर मारपीट के बाद दोनों चले गए लेकिन बाद में सुनील ने गोविंदा पर चाकू से हमला कर दिया।

वहीं चाकूबाजी की दूसरी घटना महू थाना क्षेत्र के यादव मोहल्ले में हुई, जहां ओमप्रकाश नामक युवक पर उसके ही दोस्तो ने चाकू से हमला कर दिया। घायल ओमप्रकाश का कुछ विवाद उसके दोस्तों से हुआ था जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया, ओमप्रकाश को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया।  

दोनों घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।