May 14, 2018
रविवार रात अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद के बाद एनएसयूआई से जुड़े एक छात्र नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा के वरिष्ठ नेता के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में 5 लोगो को चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी छात्र नेता लिस्टेट बदमाश है और पहले भी कई बार विवाद और मारपीट कर चुका है।
घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती
घटना भवरकुंआ थाना क्षेत्र के गणेश नगर की है। जहां भाजपा नेता मधु वर्मा के परिवार की बेकरी है जिस पर एनएसयूआई का छात्र नेता और लिस्टेट बदमाश अनमोल संधू वसूली के लिए पहुंचा था। पैसे नही देने पर संधू विवाद करने लगा और अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया जिसमें आशीष वर्मा, शिवकुमार वर्मा, ऋषभ हड़िया सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।
आरोपियों की तलाश शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही मधु वर्मा के समर्थक बड़ी संख्या में भवरकुंआ थाने और अस्पताल में एकत्र हो गए जहाँ उन्होंने अनमोल सन्धु समर्थकों की पिटाई भी कर दी। इस मामले में पुलिस ने घायलो की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरूकर दी है। आरोपी छात्र नेता लिस्टेट बदमाश है और पहले भी कई मामले उस पर दर्ज है।