Loading...
अभी-अभी:

एमपी मे कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, ब्लैक फंगस को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट

May 24, 2021

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब काबू में आ चुकी है। राहत की बात यह है कि मई के महीने में नए केस में हर दिन कमी आ रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2 हजार 936 नए केस मिले, जो पिछले 50 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है।संक्रमण दर भी घटकर 4% से नीचे आ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के मुताबिक यह 3% होना चाहिए। तब यह माना जाएगा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है। प्रदेश में यह स्थिति लगभग बन गई है।

कोरोना के बाद अब ब्लैक और व्हाइट फंगस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया है। वही बीजेपी नेता प्रभु राम चौधरी ने फंगस को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार अलर्ट है।