Loading...
अभी-अभी:

जमीन के चक्कर में बेच दिया ज़मीर, दलित व्यक्ति की ली जान

image

Dec 6, 2021

सुनील वर्मा : ग्वालियर में जमीन के विवाद में एक दलित व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । बता दें कि, मृतक व्यक्ति की जमीन को काफी समय से कुछ लोग हथियाना चाहते थे जिसके चलते इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। 

क्या है पूरा मामला ?
मृतक रामहेत जाटव का खेत आरोपियों के खेत के नजदीक है। आरोपी बलवीर तोमर एवं नरेंद्र तोमर की रामहेत जाटव के खेत पर काफी दिन से नजर थी वह किसी भी तरह डरा धमकाकर रामहेत से खेत हथियाना चाहते थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार 3 दिसंबर की सुबह जब रामहेत जाटव अपने खेत पर गया तभी उसे बलवीर तोमर और उसके लड़कों ने घेर लिया। रामहेत जाटव की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई। अस्पताल ले जाते वक्त रामहेत की मौत हो गई।

1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 2 फरार
वहीं अब इसके मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, इस मामले में कुल 3 आरोपी हैं दो आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।