Dec 6, 2021
सुनील वर्मा : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में ग्वालियर को देश के साफ शहरों की सूची में ऊपर स्थान दिलाने के लिए ग्वालियर नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में दो पायदान नीचे खिसककर 15वें नंबर पर आने के बाद अब नगर निगम शहर के लोगों की सहभागिता को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
"ग्वालियर बदल रहा है"
बता दें कि, ग्वालियर नगर निगम ने आज जीवाजी विश्व विद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम "ग्वालियर बदल रहा है" आयोजित किया। कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज के बच्चे और NCC कैडेट्स बड़ी संख्या मे शामिल हुए। मुख्य रूप से शामिल सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शहर की स्वच्छता को लेकर कई अहम बातें कही है।
ग्वालियर बनेगा स्वच्छ शहर
सांसद शेजवलकर ने मीडिया से बात करते हुए ये भरोसा जताया है कि, ग्वालियर निश्चित रूप से स्वच्छ शहर बनेगा। हम इंदौर से पीछे जरूर हुए हैं लेकिन पिछले बार की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ ये मैं नहीं मानता।
युवा पीढ़ी की समाज में अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि, इस तरह के कार्यक्रमों में नगर निगम ने युवा पीढ़ी को बुलाकर बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि समाज को जागरूक करने में युवा पीढ़ी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।