Nov 1, 2021
विनोद शर्मा । ग्वालियर में डेंगू की जांच रिपोर्ट में 24 मरीज फिर पॉजिटिव आए है। इसमें 18 बच्चे शामिल है। डेंगू का आंकड़ा अब तक 1569 पर जा पहुंचा है। मौसम में अचानक से बढ़ी ठंडक के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं और इधर डेंगू भी अपना असर दिखा रहा है। इसीलिए परेशानी और भी अधिक बढ़ गई है।
ग्वालियर में डेंगू के 25 मरीज
डेंगू के हर दिन तकरीबन 25 मरीज मिल रहे हैं। इधर वातावरण में आई ठंडक के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। केआरएच के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम दास का कहना है कि डेंगू अभी शांत नहीं हुआ और सर्दी के कारण बच्चे बीमार होने लगे हैं।
तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज
शहर में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इलाज के लिए समुचित इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं। जेएएच की ब्लड बैंक हो या रेडक्रॉस की या फिर प्राइवेट ब्लड बैंक इनमें जंबो प्लेटलेट निकालने के लिए बैग नहीं हैं। लिहाजा मरीजों के परिजन ब्लड बैंकों और अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि जेएएच और रेडक्रॉस सोसायटी मरीजों की जान बचाने के लिए पीआरपी (प्लेटलेट रिच प्लाज्मा) दे रहे हैं। जेएएच के ब्लड बैंक के डॉक्टरो के मुताविक जंबो प्लेटलेट बैग के लिए ऑर्डर किया है, लेकिन बैग नहीं आए हैं।








