Oct 27, 2018
राज बिसेन : बालाघाट में ग्रामीण थाना के ग्राम लिंगा में एक नवविवाहिता ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की फांसी लगाये जाने का कारण स्पष्ट नहीं हैं। परिजनों ने पूर्व में दामाद द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं।
जानकारी में बताया गया कि मृतिका लता उर्फ सरला ने तीन साल पहले संतोष के साथ परिजनों की सहमति पर प्रेम विवाह किया था। जिनकी एक ढाई साल की बेटी हैं।
लता ने घर की पाटन पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई जब पति और सांस मिटटी के बर्तन बेचने शहर आये हुये थे और घर पर ससुर व उसकी ढाई साल की बेटी मौजूद थी।
ससुर ने बहु के फांसी लगाये जाने का कारण से अनभिज्ञता जतायी और बताया कि बहु लता ने पिछले साल दशहरा के समय कैरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पर उस वक्त ससुर की सजगता के चलते उसे बचा लिया गया।
मृतिका के पिता ने बताया कि दामाद शराब के नशे में बेटी के साथ मारपीट करता था। मारपीट के कारण सप्ताह भर से अधिक अवधि तक अस्पताल में भर्ती रही हैं। इस तरह लता की मौत को संदेहास्पद देखा जा रहा हैं। पुलिस ने बताया कि राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में पीएम की कार्यवाही की गई व जांच में आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।