Loading...
अभी-अभी:

पहले जंगल में चीतों को छोड़ा गया था , अब वापस बाड़े मे शिफ्ट किया , इसके पीछे कि वजह जान लिजिए

image

Jul 23, 2023

श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में 4 दिनों में हुई 2 चीतों की मौतों से कूनो प्रबंधन अलर्ट मोड़ पर है. अब चीतों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. अन्य चीतों को संक्रमण से बचाने के लिए न केवल इलाज किया जा रहा है, बल्कि बीते 6 दिनों में 7 चीतों को खुले जंगल से वापस बाड़ो मे शिफ्ट कर दिया है. साथ ही गले मे रेडियो काॅलर भी हटा दिए गए है. बताया गया है की जिन 3 चीतों में और संक्रमण मिला था, वे आज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो रहे है. 

हेल्थ चेक-अप के बाद किया शिफ्ट
कूनो नेशनल पार्क में विदेश चीतों की गर्दन में संक्रमण के बाद अन्य चीतों का भी हेल्थ चैकअप करने के लिए ट्रैंकुलाउइज कर वापस बाड़ो में शिफ्ट किया रहा है. शनिवार की देर शाम तक 7 चींतो को खुले एरिया से पकड़कर बाड़े मे शिफ्ट किया जा चुका है. 

20 में से 5 चीतों की मौत 
आपको बता दे की कूनो नेशलन पार्क मे प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबीया से 8 और साउथ अफ्रीका से कुल 20 चीतों को लाकर यहा बसाया गया है. 20 चीतों मे से 5 चीतों की मौत हो चुकी है. यही वजह है कि अब मानसूनी सीजन में से अन्य चीतों को प्रतिकुल स्थिति का सामना नही करना पड़े. इसके लिए सभी चीतों को वापस बाड़े में किया जा रहा है. इसी के तहत बीते 6 दिनों में 7 चीतों को बाड़े में कर दिया गया है. वहीं पहले से 4 चीतें बड़े बाड़े में कर दिया है. वहीं पहले से 4 चीते बड़े बाड़े में है. लिहाजा अब 11 चीतें जिनमे 6 नर और 5 मादा है, बाड़े में हो गए है.