Loading...
अभी-अभी:

इस रिपोर्ट से जाने के कूनो में आखिर चीतों की मौत किस वजह से हो रही है

Jul 23, 2023

कूनो मे उत्साह के साथ चीतों को लाया गया था , लगा थी की कूनो मे अब चीतों की संख्या मे इज़ाफ़ा होगा. पर जो हुआ उससे दिल भी टुटे और सरकार के माथे पर चिंता की लकीर भी खींची. अभी हाल ऐसा है की 8 चीतों की मौत हो गई है ,जिससे कुछ सवाल अब सिधे सरकार और प्रबंधन से किये जा रहे है. कूनो नेशनल पार्क मे लगातार हो रही चीतों की मौतों के पर देखिए स्वराज एक्सप्रेस की खास रिपोर्ट