Loading...
अभी-अभी:

Earthquake In MP: खंडवा में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

image

Jun 21, 2024

Earthquake In Khandwa: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में लोगों को भूकप के झटकों ने डरा के रख दिया है. आज सुबह लगभग 9 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। बता दें की भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, खंडवा में शुक्रवार (21 जून) की सुबह लगभग 9 बजकर 4 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. जमीन की गहराई में इसका केंद्र लगभग 10 किमी अंदर था.

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप जैसी आपदा के समय लोग पैनिक करते हैं, जिसके चलते अफरा-तफरी मच जाती है और अनहोनी की अशंका बढ़ जाती हैं. ऐसे में इस आपदा के समय कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे आप काफी हद तक जनहानि से बचा सकते हैं.

1. भूकंप जैसी आपदा के समय अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं, तो वहां से बाहर निकलकर खुली जगह में आएं.

2. बिल्डिंग से बाहर निकलते समय लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. इमारत या इमारतों से दूर हट जाएं और खुले मैदान में आश्रय लें।

3. भूकंप के झटके महसूस होने पर बिजली का पावर कट कर दें.

4. भूकंप के दौरान अगर आप किसी किसी इमारत से बाहर नहीं निकल सकते हैं तो अपने आस-पास रखी कुर्सी, टेबल, बेड के नीचे छिप जाएं, बशर्ते वह मजबूत हो.

Report By:
Author
ASHI SHARMA