Loading...
अभी-अभी:

MP में बिजलीकर्मियों की हड़ताल शुरू

image

Nov 1, 2021

MP के करीब 70 हजार बिजलीकर्मी 1 नवंबर से हड़ताल पर चले गए हैं। वे न तो कोई फाल्ट की शिकायत अटेंड कर रहे हैं और न ही ऑफिस वर्क-वसूली के काम कर रहे हैं। DA और वेतनवृद्धि के एरियर की राशि नहीं मिलने से वे नाराज हैं। 2 दिन पहले उन्होंने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी। सोमवार सुबह से वे भोपाल के गोविंदपुरा में धरने पर बैठ गए। भोपाल में करीब 3 हजार समेत मप्र में करीब 70 हजार बिजलीकर्मी हड़ताल पर हैं।

1 नवंबर को की आंदोलन की शुरूआत

मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाईज एंड इंजीनियर्स संगठन के आह्वान पर बिजलीकर्मी हड़ताल पर हैं। करीब 29 हजार नियमित, 6 हजार संविदा और 35 हजार आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। बिजली कंपनियों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिए जाने के कारण संगठन 1 नवंबर से असहयोग आंदोलन की शुरुआत की है।