Nov 1, 2021
अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव की शुरूआत आज से हो चुकी है। रामनगरी त्रेतायुग जैसी सजी है, भव्यता देखते ही बन रही है। चहुंओर उल्लास का माहौल है, अपने राम के स्वागत में रामनगरी का कोना-कोना आलोकित हो उठा है। योगी सरकार के पांचवे दिव्य दीपोत्सव की शुरूआत आज हो रही है। मुख्य आयोजन 3 नवंबर को होगा, इस दिन मां सरयू का नौ लाख दीपों से श्रृंगार किया जाएगा। अयोध्या के नाम एक नया विश्वरिकार्ड बन जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री ने रविवार को अयोध्या आकर तैयारियों की निरीक्षण किया और 24 घंटे के भीतर सभी अधूरे काम पूरे करने के निर्देश दिए।








