Loading...
अभी-अभी:

30,000 की सैलरी कमाने वाली इंजीनियर के पास 7 करोड़ की संपत्ति 

May 12, 2023

 

 लोकायुक्त भोपाल के विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (एसपीई) ने मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम में कार्यरत एक संविदा इंजीनियर हेमा मीणा के घर पर छापा मारा और 7 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया। मीना, जिनकी मासिक आय 30,000 है वो कथित तौर पर फार्महाउस , 80 गाय और कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन है । जानकारी के अनुसार महिला इंजीनियर खुद को आईपीएस ऑफिसर भी बताया करती थीं।  अपनी आलिशान ज़िन्दगी में यह महिला अपने घर के नौकरों से भी वॉकी -टॉकी से बात करती थीं। हेमा मीणा का ये कारनामा जब अधिकरियो को पता चला तो वो भी दंग रह गए।  भोपाल के अलावा विदिशा और रायसेन में भी इनकी प्रॉपर्टी है और ज़मीने भी इन्होने अपने पिता के नाम से भी खरीद कर रखी है।  महिला 13 सालो से नौकरी कर रही है और पति से भी इनका तलाक हो चुका है।  अब सवाल ये है की 30 ,000 कमाने वाली संविदा इंजीनियर के पास इतनी बेशुमार दौलत कहा से आयी।  इस पुरे मामले में फ़िलहाल लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।  

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया की उन्हें 2020 में संविदा इंजीनियर के खिलाफ शिकायत मिली थीं  शिकायत मिली थी।