Loading...
अभी-अभी:

केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हेल्थ समिट में लिया हिस्सा

image

Oct 1, 2021

विकास सिंह सोलंकी | केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को इंदौर पहुंचे जहाँ उन्होंने वर्नेट होम्योपैथी द्वारा आयोजित हेल्थ समिट में हिस्सा लिया । दरअसल केंद्रीय पर्यावरण ,जलवायु परिवर्तन, वन ,उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे ।

उन्होंने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की जहाँ उन्होंने सबसे पहले वर्नेट होम्योपैथी द्वारा आयोजित हेल्थ समिट में हिस्सा लिया इसके बाद वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया । अपने तीसरे कार्यक्रम के तहत चौबे ने इंदौर में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक ली।

इंदौर सफाई के मामले में नंबर वन

इंदौर में मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने शहर की तारीफ़ करते हुए कहा कि इंदौर शहर लगातार सफाई में नंबर वन आता रहा है जिसमें पूर्व लोकसभा की सभापति सुमित्रा ताई का विशेष योगदान है जो हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है वहीँ उन्होंने प्रदेश की तारीफ़ करते हुए कहा कि कोविद के दौर में प्रदेश सरकार ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ़ है | वहीँ उन्होंने कहा कि होम्योपेथी के क्षेत्र में केंद्र और और राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है | गेंहू और चावल का भंडारण जस प्रकार से मध्यप्रदेश सकरार कर रही है वह देश में मिसाल बन चुका है