Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में डेंगू का डंक, 4 दिन में 6 बच्चों की मौत

image

Oct 1, 2021

विनोद शर्मा : ग्वालियर में वायरल, डेंगू और दिमागी बुखार तेजी से फैल रहा है। लगातार चौथा दिन है जब जयारोग्य अस्पताल के KRH में बच्चे की मौत हुई है। बता दें कि, 4 दिन में 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी उम्र 8 साल थी। छतरपुर से उसे गंभीर हालत में लाया गया था। गुरुवार को 98 सैंपल की जांच में से 52 डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भी 38 मरीज ग्वालियर के हैं। शेष 14 मरीज पड़ोसी शहरों के हैं। 

पीडियाट्रिक वार्ड में हालात बेकाबू
KRH में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए पीडियाट्रिक वार्ड में 20 अतिरिक्त बेड बढ़ाए गए हैं। ग्वालियर के KRH में पीड़ियाट्रिक वार्ड में अभी तक 36 बेड थे, जिन पर 85 के लगभग बच्चे भर्ती थे। हालत यह थी कि एक बेड पर दो, तीन तक बच्चे भर्ती करने पड़ रहे थे। किसी-किसी बेड पर तो 4 तक बच्चों को एडमिट किया गया था। 

लापरवाही पर भड़के विधायक
जब इन हालातों पर स्थानीय विधायक भड़के तो प्रशासन ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया। जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरकेएस का धाकड कहना है कि उन्होंने ऑर्थोपेडिक और स्किन विभाग के 20 बेड लेकर पीडियाट्रिक वार्ड में बढ़ाए हैं जिससे अब कुछ राहत है, लेकिन लगातार वायरल, डेंगू से पीड़ित होते बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर हालात यही रहे तो आने वाले समय में स्थिति और खतरनाक हो सकती है।